बिन सवाल उत्तर ....



बिन सवाल उत्तर मिले बना ज्ञान भंडार
रिक्त शीश पर चढ़ गया ज्ञान मुकुट का भार
-अरुण  

दिल से सवाल उठ्ठे ही नही,
पर दिमाग में जबाब संग्रहित होते चले गए
आदमी पंडित तो बन गया,
उसे प्रतिष्ठा भी मिली, पर  
अज्ञान से मुक्त न हो पाया
-अरुण

Comments

Popular posts from this blog

मै तो तनहा ही रहा ...

यूँ ही बाँहों में सम्हालो के

पुस्तकों में दबे मजबूर शब्द