प्रतिप्रकाश
संघर्ष
प्रकाश और अँधेरे
के बीच नही
जब प्रकाश हो तब अँधेरा बचता ही नही
तो फिर संघर्ष का सवाल कहाँ
संघर्ष अँधेरा और प्रतिप्रकाश के बीच है
सारा ज्ञानात्मक बोध प्रतिप्रकाश है
और सारा ध्यानात्मक बोध है स्वयं प्रकाश
संघर्ष
प्रकाश और अँधेरे
के बीच नही
जब प्रकाश हो तब अँधेरा बचता ही नही
तो फिर संघर्ष का सवाल कहाँ
संघर्ष अँधेरा और प्रतिप्रकाश के बीच है
सारा ज्ञानात्मक बोध प्रतिप्रकाश है
और सारा ध्यानात्मक बोध है स्वयं प्रकाश
Comments