समुद्र की लहरों को अहंकार....

समुद्र की लहरों को अगर

ख्याल हो जाए अपने लहर होने का

तो वे समुद्र के बहाव पर अपना जोर आजमाएंगी

बहाव को अपने मनचाहे ढंग से मोडने की

कोशिश करेंगी

अपना अस्तिव बचाने के लिए संगठित होंगी

किसी भी संगठन में होता है वही बात

उनमें भी होगी

वे भी आपस में लढेंगीं

अपने गुट बनाएंगी

.................................. अरुण

Comments

Popular posts from this blog

मै तो तनहा ही रहा ...

पुस्तकों में दबे मजबूर शब्द

यूँ ही बाँहों में सम्हालो के