कठनाई राजनीतिज्ञों की
तथाकथित राजनीतिज्ञों की
सबसे बड़ी
कठनाई यही है कि
उनकी सारी प्रेरणा
स्वार्थ से भरी होते हुए भी
उन्हें लोक-कल्याण में रूचि दिखानी पड़ती है
लोगोंकी निगाह में अपनी अच्छी प्रतिमा
बनाए रखने के लिए
खुद से ही झगडते रहना पडता है
तथाकथित राजनीतिज्ञों की
सबसे बड़ी
कठनाई यही है कि
उनकी सारी प्रेरणा
स्वार्थ से भरी होते हुए भी
उन्हें लोक-कल्याण में रूचि दिखानी पड़ती है
लोगोंकी निगाह में अपनी अच्छी प्रतिमा
बनाए रखने के लिए
खुद से ही झगडते रहना पडता है
Comments