जनता ठंडी, नेता उबलते हुए

उबलने के लिए

जितना जरुरी होता है

उतना गरम होने से पहले ही

अगर पानी उबलने लगे तो

बात अटपटी सी लगेगी

संसद, विधानसभाओं और

सड़कों पर ऐसा अटपटा उबाल

रोज ही देखने, सुनने और पढ़ने को

मिल रहा है

................................... अरुण


Comments

आज की दुनिया का कटु शाश्वत वास्तविक सत्य ..

Popular posts from this blog

मै तो तनहा ही रहा ...

पुस्तकों में दबे मजबूर शब्द

यूँ ही बाँहों में सम्हालो के