दरवाजा अनुसंधान का
अनुसंधान के दरवाजे
बंद रखनेवाले विश्वास
जीवन को आगे बढनें से रोक देतें हैं
अनुसंधान में काम आतें हैं
सहज स्वाभाविक संदेह
जो दिला सकतें है
सत्य का आनंद
केवल सच्चाई से भागनेवालों
को ही चाहिए
विश्वास की गुफाओं में
छुपने की जगह
................................. अरुण
Comments