प्रायः हम सभी अस्वस्थ हैं
‘स्वस्थ’ शब्द का अर्थ है वह
जो अपनी जगह पर है
अस्तित्वमें मनुष्य हर पल
वर्तमान में ही बना हुआ है
परन्तु सांसारिकता में उलझा मनुष्य-चित्त
(प्रायः हम सभी)
हर पल वर्तमान से दूर
किसी भविष्य या भूत में टहलता रहता है
यानी वह अपनी जगह पर नही है
‘स्वस्थ’ शब्द के मूल आशय के
हिसाब से, बिरले ही होंगे
जो स्वस्थ हैं
Comments