ध्यान वैज्ञानिक है फिर भी विज्ञान-स्वीकृत नही

मन को मन से समझने का काम

मनोवैज्ञानिक ढंग से हो जाता है

इसमें वैज्ञानिक पद्धति का ही उपयोग है

परन्तु तन-मन-अस्तित्व को सकल रूप में

समझने के लिए ध्यान का उपयोग होता है

जिसमें वस्तु-निष्ठता और व्यक्तिनिष्टता

दोनों का ही समावेश होते हुए भी इसे

अभीतक विज्ञान नही माना गया

विज्ञान - सार्वजनिक वस्तुनिष्ठ निरिक्षण है और

ध्यान - व्यक्तिगत वस्तुनिष्ठ-निरिक्षण

चूँकि यह व्यक्तिगत है, विज्ञान इसे अपनी श्रेणी में

रखने को तैयार नही

............................................. अरुण

Comments

विज्ञान की शुरुवात परिकल्पना (हायपोथिसीस) से होती है। परिकल्पना तीन प्रकार से सत्यापित होती है।
१ उपपत्ती (प्रूफ) उदा. रेखागणित (जिओमेट्री)
२ स्पष्टीकरण (एक्स्प्लेनेशन) उदा समाज विज्ञान
३ समर्थन (जस्टिफिकेशन) मनोविज्ञान
दूसरे के मन का अस्तित्व यह तत्त्वज्ञान की एक पहेली है
ध्यान से मन ओझल हो जाता है और अस्तित्व के साथ एकरूप हो जाता है} लेकिन यही पहेली मन को मान्य ही नही होती। इसिलिये अध्यात्मशास्त्र अन्य शास्त्रो के समकक्ष नही रख सकते।

Popular posts from this blog

लहरें समन्दर की, लहरें मन की

जीवनगत एक गज़ल

जो जैसा है वैसा ही देखना