सब मुश्किल बन जाता

अच्छा है जो

मेरी सांसे

मेरे प्राण, मेरी धड़कने

मुझसे पुछ कर नही चलती

वरना विचारों के तल पर

मै जिस तरह फडफडा रहा हूँ

शरीर के तल पर भी

फडफडाता रहता

उठना बैठना चलना फिरना

सब मुश्किल बन जाता

.......................... अरुण


Comments

ह्रदय-स्पर्शी प्रस्तुतिकरण
आपको दीपावली की ढेर सारी  शुभकामनाएं.

Popular posts from this blog

लहरें समन्दर की, लहरें मन की

जीवनगत एक गज़ल

जो जैसा है वैसा ही देखना