देखने में हुई भूल ही है असत्य

सभी बुद्धों के कहने का तात्पर्य

यह है कि

सत्य तो हमेशा ही विद्यमान है

उसे देखने में हुई भूल के कारण ही

मानव-मस्तिष्क को

असत्य की बाधा होती है

और फिर असत्य ही

सत्य जैसा लगने लगता है

परन्तु जब अचानक ध्यान में

असत्य पूरी तरह,

गहराई से उतर कर,

पारदर्शी बन जाता है तब

उसके पार छुपा हुआ सत्य

प्रकट हो उठता है

मतलब - देखने में हुई भूल ही असत्य है

असत्य का अपना कोई अस्तित्व नहीं है

................................... ..........................अरुण


Comments

Udan Tashtari said…
बहुत बढ़िया
सत्य वचन...अच्छी लगी रचना

Popular posts from this blog

मै तो तनहा ही रहा ...

यूँ ही बाँहों में सम्हालो के

पुस्तकों में दबे मजबूर शब्द