प्यास तो है पर .......

प्यास का समाधान है पानी

यह सब ने ही जान लिया है

कल्पना करें

अगर प्यास तो होती पर

पानी के बारें में कुछ भी पता न होता तो

पानी छोड़ किसी भी अन्य पदार्ध से

प्यास बुझाने की कोशिशें जारी रहती

पूजा-पाठ, मंत्र-तंत्र, जप-जाप और ऐसी ही

कई बातों को देखकर

लगता है 'प्यास' तो है

पर सही समाधान की खोज अभी भी

जारी है

.................................................... अरुण

Comments

Anonymous said…
चला जा रहा था राजस्थान के रेगीस्तानो मे
यही देखा हैला मैने खेत खलीहानो मे
भटक रहा था एक मुसाफीर पानी की तलाश मे
मैने पुछ ही लिया किया थोङा सा पानी है तुम्हारे पास मे
तब जाके बात समझ मे आई ये कहानी तो है सबके साथ मे


इस प्रस्तुती के लिए आभार ।


सुप्रसिद्ध साहित्यकार और ब्लागर गिरीश पंकज जी का इंटरव्यू पढने के लिए यहाँ क्लिक करेँ >>>
एक बार अवश्य पढेँ

Popular posts from this blog

षड रिपु

मै तो तनहा ही रहा ...