कहानी की किताब में कहानी नहीं बसती

कहानी की किताब में छपे

शब्द/वाक्य पढते ही

सारी कहानी समझ आ जाती है

परन्तु किताब कों कितना ही

उलटो,पलटो, फाडो, जलाओ

उसमें से न कहानी गिरेगी और

न कहानी जलेगी

शरीर के मस्तिष्क यन्त्र में भी

कुछ ऐसा ही है

मस्तिष्क देता है

विचार, प्रतिमाएं, स्वप्न,

आशय

पर मस्तिष्क में अगर झांको

इसमें कुछ

न दिखेगा

सिवा मस्तिष्क की

बनावट के

......................................... अरुण

Comments

Popular posts from this blog

मै तो तनहा ही रहा ...

यूँ ही बाँहों में सम्हालो के

पुस्तकों में दबे मजबूर शब्द