अज्ञेय
अज्ञेय का मतलब – रहस्य नहीं
अज्ञेय का मतलब – अदभुत नहीं
अज्ञेय का मतलब – असाधारण नहीं
अज्ञेय यानी कोई दिव्य-भव्य नहीं
अज्ञेय यानी वह जिसे
मनुष्य का ज्ञान-यन्त्र
यानी
‘मन-बुद्धि-स्मृति-तर्क- विज्ञानं’
जानने में असमर्थ है
अज्ञेय यानी सकल-अस्तित्व
जिसे अस्तित्व ही जान सकता है,
ज्ञान-यन्त्र से जाना ज्ञान
जो ‘ना-अस्तित्व’ है
अस्तित्व को छू नहीं पाता
..............................
Comments