खींचातानी
यह जीवन कई भिन्न
परस्पर विरोधी एवं विभिन्न स्तरीय
इच्छाओं का आपसी संघर्ष है
एक ही मन में, एक ही समय में है
पाप की इच्छा भी है और पुण्य की वासना भी
युद्ध की जरूरत भी और शांति की प्रेरणा भी
मित्रों से दुश्मनी और शत्रु से समझौता
एक ही समय में -
बाप का बोझ भी है और पुत्र से मिल रही
लताड भी ..........
एक ही समय कई दिशाओं में
खींचातानी और फलतः
मानसिक तनाव
Comments