आध्यात्मिक प्रवचन किसे कहें ?
यह प्रवचन कई तत्वों का
केवल जोड़ नहीं
उनका संगम है
प्रवचन केवल जानकारी नहीं
केवल प्रेरणा नहीं
केवल जीवन के प्रति सोच-समझ
देना भी नहीं
प्रवचन शब्दों और वचनों का
एक ऐसा सहज सरल प्रवाह है
जिसके चेतन स्पर्श से
सुननेवाला अपनी बाह्य स्थित्ति से हटकर
अपने अन्तस्थ से जुड जाए
........................................ अरुण
Comments
आत्मा का अध्यन
आध्यात्मिक प्रबचन का अर्थ है...
वह वाक्य जिनका अध्यन
आत्मा के द्वारा किया जा सके!.......