छिटक कर सागर से ......

छिटक कर सागर से

मछली तट पर आ गिरी

छटपटाती है लौट जाने को

धीरे धीरे ...

एक नही, दो नही,

कई छटपटाती मछलियाँ मिलती हैं

बनाती हैं - समाज

समाज- जो बुनता है

अपना कल्पना-जाल

जिसके नीचे छुपकर मछलियाँ

दबा देती हैं

अपनी छटपटाहट

................................. अरुण

Comments

Sunil Kumar said…
सच्चाई को दर्शाती एक सुंदर रचना , बधाई

Popular posts from this blog

तीन पोस्टस्

पाँच विचार

लहरें समन्दर की, लहरें मन की