समय को विश्राम दो
समय को विश्राम दो इस बाह में तन डालकर
आस में जो थक गया उस रूप का श्रृंगारकर
नयन में बन ढल गये जलकण तुम्हारे धीर के
ओंठ पर अब सो रहे हैं गीत लंबे पीर के
तपन में जो जल रहा सौंदर्य उसका ख्यालकर
समय को विश्राम दो इस बाह में तन डालकर
धडकनों में भय समाया है गमक न प्रीत की
वेदना की गूँज है, अब गूँज ना मधु-गीत की
शुभ स्वरों को जन्म दो इस रुदन संहारकर
समय को विश्राम दो इस बाह में तन डालकर
असहायता का बिम्ब अब मुखपर चमकता जा रहा
नैराश्य का ही भाव अब दिल में सुलगता जा रहा
लो आसमय दुनिया इन्ही हांथो का लो आधारधर
समय को विश्राम दो इस बाह में तन डालकर
-अरुण
Comments