असत्य सत्य से जुदा कहाँ ?



ये हस्ती लहरों में ही ढल चुकी है
समन्दर की खोज में चल चुकी है
पता नही कब समन्दर से मिलना होगा ?
लहर समन्दर से जुदा नही है –
इस राज का खुलना होगा ?
--
अगर लहर है असत्य
तो इस असत्य के ही
पीछे खड़ा है समन्दर का सत्य,
---
सत्य की ही भूमि पर असत्य उपजा है
उपज और भूमि दोनों का एक साथ,
एक ही पल में
दर्शन घट जाए तो बात बन जाए
-अरुण

Comments

Popular posts from this blog

मै तो तनहा ही रहा ...

पुस्तकों में दबे मजबूर शब्द

यूँ ही बाँहों में सम्हालो के