कब हुआ ईश्वर का विस्मरण ?



जन्म के तुरंत बाद
जो संवेदना जगी उसे
सत्य का दर्शन हुआ, उसे ईश्वर की स्पर्श-प्रतीति हुई,
परन्तु तदुपरांत संस्कारीकरण और संसारिकता की प्रक्रिया
के चलते चेतना को
ईश्वर का विस्मरण और संसार का स्मरण हुआ
-अरुण 

Comments

Popular posts from this blog

लहरें समन्दर की, लहरें मन की

लफ्जों की कश्तियों से.........

तीन पोस्टस्