कदम- मानसिक बनाम वास्तविक



मन ने रचे लक्ष्य पर  
विचारों के कदम बढ़ते थे
जब झुककर देखा, तो पाया
मेरे कदम
अपनी ही जगह पर टिके थे  
-अरुण   
       

Comments

Popular posts from this blog

लहरें समन्दर की, लहरें मन की

लफ्जों की कश्तियों से.........

तीन पोस्टस्