पुण्य-पाप और सपाप पुण्य
आज अचानक ओशो के एक कथन की याद आई
-
तुम पुण्य किये
बिना
पाप नही
कर सकते और
न ही पाप
किये बिना पुण्य
इस कथन की सच्चाई को समझने के लिए
मुझे मेरे किये पापों और पुण्यों
पर
गहराई से सोचना होगा
-अरुण
Comments