विज्ञान और अध्यात्म का रिश्ता

दुनिया की हर चीज को माथे में धर लेत

माथे का सत् जानते सत् पे माथा टेक

जगत को वस्तु जानकर

विज्ञानं ने उसका विश्लेषण किया

और वस्तु के अन्तस्थ को

जानना चाहा

पर जब अनायास

जानने का अन्तस्थ

स्वयं को अनुभूत करने लगा

विज्ञान जानने में रम गया

............................. अरुण


Comments

सुन्दर लेखन।
सच्‍चा ज्ञान प्राप्‍त करना विज्ञान और आध्‍यात्‍म दोनो का लक्ष्‍य है .. पर विज्ञान अभी आध्‍यात्‍म तक पहुंच कहां पाया है ??

Popular posts from this blog

मै तो तनहा ही रहा ...

पुस्तकों में दबे मजबूर शब्द

यूँ ही बाँहों में सम्हालो के